DAE NFC Recruitment 2023

DAE NFC Recruitment 2023. रकारी नौकरी का इंतजार कर रहे विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। DAE NFC Recruitment 2023 ने  भर्ती 2023 का एग्जाम करवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन स्टार्ट की है। DAE NFC Recruitment 2023 ​हाई कोर्ट में निकली क्लर्क के बम्पर पद पर वैकेंसी |

परमाणु ऊर्जा विभाग (डीएई), परमाणु ईंधन परिसर (एनएफसी) ने मुख्य अग्निशमन अधिकारी, तकनीकी अधिकारी, स्टेशन अधिकारी, उप अधिकारी और चालक-सह-पंप ऑपरेटर आदि सहित विभिन्न पदों की भर्ती के लिए नवीनतम अधिसूचना जारी की है।

योग्य उम्मीदवार 11 मार्च, 2023 से शुरू होने वाली वेबसाइट nfc.gov.in से एनएफसी वैक्सीनसी 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। डीएई एनएफसी भर्ती 2023 से संबंधित सभी विवरण नीचे दिए गए हैं।

DAE NFC Recruitment 2023

जो विद्यार्थी DAE NFC भर्ती 2023 के लिए एलिजिबल है। वह विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन 11th March 2023 to 10th April 2023   के मध्य आवेदन कर सकता है। DAE NFC भर्ती 2023 से संबंधित संपूर्ण जानकारी जैसे योग्यता, आयु सीमा, सिलेक्शन प्रोसेस ,फॉर्म फीस, सिलेबस आदि की जानकारी इस आर्टिकल मे दी हुई है। इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Name of the Authority Department of Atomic Energy (DAE)
Posts Name Various Posts
Total Post 121 Posts
Form Start Date 11th March 2023
Form Last Date 10th April 2023
Exam Date Coming Soon
Work Location All India
Official Website nfc.gov.in
Article category  Latest Job

साथ ही, हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि DAE NFC Recruitment 2023 में मुख्य अग्निशमन अधिकारी, तकनीकी अधिकारी पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 11 मार्च 2023 से शुरू हुई और 10 अप्रैल 2023 तक खुली रहेगी।

DAE NFC Recruitment

परमाणु ऊर्जा विभाग (डीएई) में काम करने के इच्छुक सभी युवाओं और आवेदकों को इस पोस्ट में DAE NFC Recruitment 2023 के बारे में सूचित किया गया है, और हमने आपको संपूर्ण ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तृत विवरण भी प्रदान किया है। ताकि आप आसानी से इस पद के लिए आवेदन कर सकें और वहां अपना करियर बना सकें।

DAE NFC Recruitment 2023 Application Fees

हम आपको बता दे, की परमाणु ऊर्जा विभाग (डीएई) में आवेदन फॉर्म शुरू  होने वाले है, योग्य उम्मीदवार को मुख्य अग्निशमन अधिकारी, तकनीकी अधिकारी में आवेदन करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया से गुजरना होगा, जो की पूरी प्रक्रिया हमने इस आर्टिकल के अन्त में विस्तार से स्टेप ब्य स्टेप बताया, ताकि आपको बिना किसी समस्या के इस DAE NFC Recruitment 2023 भर्ती का लाभ प्राप्त कर सके |

  • सामान्य वर्ग एवं क्रीमीलेयर श्रेणी के OBC/MBC के आवेदक हेतु : Rs 500/-
  • नॉन क्रीमलेयर श्रेणी के OBC/MBC/EWS के आवेदक हेतु : Rs 200/-
  • समस्त विशेष योग्यजन एवं राज्य के SC /ST के आवेदन हेतु : Rs 100/-

DAE NFC Age Limit

इस नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की निम्न आयु सीमा होनी चाहिए।

  • न्यूनतम आयु सीमा – 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा – 30 वर्ष

DAE NFC Selection Process

  • Written Exam
  • Skill Test (as per post requirement)
  • Document Verification
  • Medical Examination

How To Apply For DAE NFC Bharti 2023

  • सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करना है।

DAE NFC Recruitment

  • इसके पश्चात Recruitment के सेक्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी को भरना है।
  • अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
  • आवेदन फॉर्म को सही-सही भरने के पश्चात, अंत में इसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लेवे।

Also read these : 

India Post Driver Recruitment 2023 :पोस्ट ऑफिस में ड्राइवर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

JIPMER Recruitment 2023 : Form Last Date 18th March 2023

Labour Card Registration Bihar 2023- बिहार लेबर रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन

Conclusion / निष्कर्ष:-

आशा करता हु दोस्तों आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आया होगा। और इस पोस्ट मे मैंने DAE NFC Recruitment 2023 | DAE NFC Recruitment 2023 इसके बारे मे पूरी जानकारी दी हुई है।

इसके लिए आप मेरे इस पोस्ट को शेयर भी कर सकते हो |अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं |

इसी तरह के जानकारी के लिए आप हमारी Website: TechnicalHindi.in पर Visit करे, और अगर यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने मित्रों को और अपने सोशल साइट शेयर जरूर करें, धन्यवाद |

Leave a Comment