AIIMS Patna Recruitment 2023

स्वागत है दोस्तों आपका आज की एक और नयी पोस्ट में आज हम AIIMS Patna Recruitment 2023 बारे में बात करने वाले है | जो विद्यार्थी एम्स पटना भर्ती 2023 के लिए एलिजिबल है। वह विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन 6th May 2023 to 4th June 2023 के मध्य आवेदन कर सकता है।

एम्स पटना भर्ती 2023 से संबंधित संपूर्ण जानकारी जैसे योग्यता, आयु सीमा, सिलेक्शन प्रोसेस ,फॉर्म फीस, सिलेबस आदि की जानकारी इस आर्टिकल मे दी हुई है। इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें | एम्स पटना ने नॉन टीचिंग के लिए वैकेंसी की घोषणा कर दी है. ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज भर्ती 2023 के बारे में अपडेट प्राप्त करें।

Also read this :  RBI Grade B Recruitment 2023

AIIMS Patna Recruitment 2023

संगठन का नाम AIIMS Patna Recruitment 2023
आधिकारिक वेबसाइट aiimspatna.edu.in
कुल पद 644
एप्लीकेशन शुरू होने की तिथि 06th May 2023
एप्लीकेशन लास्ट होने की तिथि 04th June 2023
Exam Date Coming Soon

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान पटना (एम्स पटना), पहले जय प्रकाश नारायण अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जेपीएनएआईआईएमएस), फुलवारी शरीफ, पटना, बिहार, भारत में स्थित एक मेडिकल कॉलेज और चिकित्सा अनुसंधान सार्वजनिक संस्थान है।

Also read this :  SBI Bank Recruitment 2023

Application Fee

  • सामान्य वर्ग एवं क्रीमीलेयर श्रेणी के OBC/MBC के आवेदक हेतु : Rs 3000/-
  • नॉन क्रीमलेयर श्रेणी के OBC/MBC/EWS के आवेदक हेतु : Rs 3000/-
  • समस्त विशेष योग्यजन एवं राज्य के SC /ST के आवेदन हेतु : Rs 2400/-

Eligibility Criteria

एम्स पटना भर्ती के लिए पात्रता मानदंड स्थिति और उस विभाग के आधार पर भिन्न हो सकते हैं जिसके लिए भर्ती आयोजित की जा रही है। हालांकि, अधिकांश पदों के लिए सामान्य पात्रता मानदंड निम्नानुसार हैं:

शैक्षिक योग्यता:

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से अपनी शिक्षा पूरी करनी चाहिए। विभिन्न पदों के लिए आवश्यक शैक्षिक योग्यता अलग-अलग हो सकती है।

आयु सीमा:

एम्स पटना भर्ती के लिए आयु सीमा उम्मीदवारों की स्थिति और श्रेणी के आधार पर भिन्न हो सकती है। सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु में छूट प्रदान की जा सकती है।

राष्ट्रीयता:

उम्मीदवारों को भारत का नागरिक या नेपाल या भूटान का विषय होना चाहिए। कुछ मामलों में, भारतीय मूल के उम्मीदवार जो विदेश में बसे हुए हैं, वे भी आवेदन करने के लिए पात्र हो सकते हैं।

अनुभव:

कुछ पदों के लिए, उम्मीदवारों को संबंधित क्षेत्र में प्रासंगिक कार्य अनुभव होना आवश्यक हो सकता है।

Age Limit

इस नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की निम्न आयु सीमा होनी चाहिए।

  • न्यूनतम आयु सीमा – 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा – 30 वर्ष

How to Apply AIIMS Patna Recruitment 2023

  • सबसे पहले आपको AIIMS Patna Recruitment 2023 कि ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।

AIIMS Patna Recruitment

  • इसके बाद में आपको एक फॉर्म मिलेगा उसे  पर क्लिक करना है।
  • अब आपको आवेदन फॉर्म में दी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है।
  • अब आपको अपनी सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने हैं।
  • इसके पश्चात आपको अपनी फोटो और सिग्नेचर करके अपलोड करने हैं।
  • इसके पश्चात आपको नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक लिए करना है।
  • सभी आवश्यक जानकारियों को दर्ज करें।
  • अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
  • आवेदन फॉर्म को सही-सही भरने के पश्चात, अंत में इसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लेवे।

Also read this : Indian Navy SSC Officer Recruitment 2023

AIIMS Patna Recruitment 2023 – FAQs

Is PMCH and AIIMS Patna same?

PMCH Patna is a great college established in 1925 and is a most developed college and if we see AIIMs Patna as it is one of AIIMs colleges than it is definitely in top College. But both colleges are best comparing both of them is tough

Who is the owner of AIIMS Patna?

Prof. Dr. Girish Kumar Singh was the founding Director and resumed his duty on 1st November 2011. AIIMS Patna originally came into existence as an Institute of National Importance (INI) by an Act of Parliament under the All India Institute of Medical Sciences (Amendment) Bill, 2012.

Is AIIMS raipur better than AIIMS Patna?

Dear applicant although the comparison between AIIMS RAIPUR AND AIIMS PATNA both are wise choices but the raipur campus is yet to develop more in future, some facilities are yet to be modified.

Who is 1st rank in AIIMS?

Tansihka, Delhi’s Vatsa Ashish Batra, Hrishikesh Nagbhushan Gangule and Rucha Pawashe from Karnataka have scored 715 out of 720 marks. However, Tanishka has bagged the top rank due to NTA’s tie breaker policy. While Batra has been ranked second, Gangule and Pawashe have been ranked third and fourth respectively.

Conclusion : 

यदि आपके पास AIIMS Patna Recruitment 2023 पर कोई विचार है, तो उन्हें नीचे टिप्पणी बॉक्स में छोड़ने के लिए स्वतंत्र महसूस करें। हमारी वेबसाइट पर जाते रहें: रम्मी-गेम्स पर नए अपडेट के लिए TechnicalHindi.in ।

मुझे आशा है कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी इसलिए कृपया इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल और दोस्तों पर साझा करें। इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment